एल एंड टी की झोली में 2035 करोड़ का ऑर्डर

इंजीनियरिंग एंव निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को 2,035 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. एलएंडटी की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि कंपनी जून 2015 में विभिन्न कारोबारी खंड में 2035 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. एलएंडडी भारतीय मल्टी नेशनल कंपनी है. कंपनी का कार्य प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और वित्तीय सेवा क्षेत्र में फैला हुआ है  और इसकी आय 15 अरब डॉलर से अधिक है. कंपनी का शेयर बीएसई में 2.14 प्रतिशत गिरकर।742 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

एलएंडटी ने मार्च 2015 में समाप्त वित्त वर्ष के समय 4,765 करोड रुपया का शुद्ध लाभ अर्जित किया था. जो इससे पिछले वित्त वर्ष के समय 4,902 करोड रुपए था. वित्त वर्ष 2014-15 के समय कंपनी की एकीकृत सकल आय 92,762 करोड रुपया रही. यह गत वर्ष की अपेक्षा 8 प्रतिशत अधिक रही. वित्त वर्ष के समय अंतर्राष्ट्रीय कारोबार से कंपनी ने 25,926 करोड रुपया की धन राशि अर्जित की थी जो कि कुल राजस्व का 28 प्रतिशत है. कंपनी का नाम भारत की शीर्ष कंपनियों में शुमार है. 

Related News