ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी बाइक, इसके आगे बड़ी बड़ी कारें भी दिखती हैं छोटी

लड़कों की सबसे पसन्दीदा चीज़ होती है तो वो है उनकी बाइक। जिन्हें वो अपनी जान से भी ज्यादा चाहते है। इनके लिए ये बाइक अपने गर्लफ्रेंड से भी बढ़कर होती है। ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे है एक मोटरसाइकिल के बारे में जो कोई आम बाइक नही है।

जैसा कि आप देख सकते हैं ये दुनिया की सबसे बड़ी बाइक है जिसे बनाया है Tilo Niebel ने जो जर्मनी के Zillah में बनाई गयी है। इस बाइक के सामने बड़ी बड़ी कारें भी छोटी लगती हैं। इसमें जो इंजन लगा है वह एक लड़ाकू टैंक का है।

इसे सोवियत की शेल कार और रशियन टैंक T55 का इंजन लगा कर बनाया गया है। खास बात तो ये है कि गिनीज बुक में इसका नाम दर्ज है जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। आइये दिखाते हैं आपको भी ये बाइक।

ऐसी लिंक्स के क्लिक करें यहाँ 

Video : दौड़ती ट्रेनों के बीच बदलती पटरियां, देख कर दंग रह जायेंगे आप

लंदन के इस पब में इंसान नहीं बल्कि कुत्ते करते हैं सर्व

 

Related News