लालू ने की शराबबंदी कानून में संशोधन की वकालत

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शराबबंदी कानून में संशोधन की वकालत की है। उनका कहना है कि यह कानून अटल नहीं है और यदि आवश्यकता पड़ती है तो इसमें संशोधन भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पार्टी से जुड़े विधायकों के लिए व्हिप जारी कर कहा गया है कि वे सदन में इसे पारित कराने का पूरा प्रयास करें। लालूू ने यह बात राजद विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार यदि कोई प्रस्ताव लाती है तो उसका समर्थन उनके दल द्वारा किया जायेगा तथा यह ध्यान रखा जायेगा कि यदि कोई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं तो उन्हें समर्थन दिया जाकर सदन में पारित कराया जाये। लालू का यह भी कहना था कि बिहार सरकार के महागठबंधन के तीनों दलों के प्रवक्ता भी अपनी बात एक साथ रखे।

उन्होंने अपनी पार्टी के विधायकों से यह कहा कि यदि उन्हें कोई समस्या है तो वे मुख्यमंत्री नितिशकुमार से बेहिचक मुलाकात कर सकते है या फिर वे उनसे भी संपर्क कर सकते है। उन्होंने पार्टी विधायकों से यह भी कहा कि पार्टी की बात पार्टी में ही रहे, इस बात का विशेष तौर से ध्यान रखा जाना चाहिये।

Related News