राजद सुप्रीमो लालू ने किये मोदी व आरएसएस पर प्रहार

पटना. कर्पूरी ठाकुर जो की बिहार के पूर्व सीएम थे उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान बिहार में पिछड़ों को 27 फीसदी आकर्षण दिया था. तथा इसी बारे में आरक्षण मुद्दे पर मोदी ने रविवार को मुंबई के एक प्रोग्राम में आरक्षण के मुद्दे पर अपनी व सरकार की सोच को साफ कर दिया था. व मोदी के इस कार्यक्रम के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मोदी से पूछा की आरक्षण के हिमायती रहे बिहार के पूर्व सीएम कर्पूर ठाकुर को आखिरकार कौन गाली देता था. लालू ने अपने ट्वीट पर लिखा की 'मोदी और उनके जातिवादी गुरु भागवत बताए कर्पूरी जी को ये गाली कौन देता था?।' लालू प्रसाद यादव ने अपने इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी व RSS की जमकर आलोचना की है।

मोदी ने अपने एक 11 अक्टूबर के भीमराव अंबेडकर से जुड़े हुए एक कार्यक्रम में कहा था की आरक्षण को कोई छीन नही सकता है व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना था की देश में दलितों व पिछड़ों का पूरी तरीके से विकास हो. हम उनके इस सपने को पूरा करेंगे तथा लालू प्रसाद यादव ने मोदी के इसी बयान के बाद अपना ट्वीट किया. कर्पूरी ठाकुर के संबंध में ऐसा माना जाता रहा है की यह उक्‍त नारा राइट विंग के नेताओं ने उछाला था। तथा इसमें कहा गया था की आरक्षण कर्पूरी की माँ के पेट से निकलेगा.      

Related News