LFW विंटर फेस्टिवल 2015 : शाहिद-मीरा और सूरज पंचोली रैंप पर

लक्मे फैशन वीक के दौरान हाल ही में विवाह के बंधन में बंधे शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत कपूर भी दिखे . शाहिद जहां काले कपड़ो में थे वहीं मीरा ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में दिखी. फिल्म हीरो से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सूरज पंचोली अकेले ही रैंप पर चले वहीं शाहिद मीरा ने एक साथ रैंपवॉक किया. दोनों ही डिजाइनर मसाबा गुप्ता के कलेक्शन को प्रदर्शित कर रहे थे.

Related News