पठानकोट हमले में सामने आ रही मिलीभगत की बात

पठानकोट ​: पठानकोट के एयरबेस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले की जांच को लेकर महत्वपूर्ण खुलासे किए गए हैं। जांच एजेंसियां इस हमले की जांच कार्रवाई में लगी हैं। इन हमलों को लेकर यह बात सामने आई है कि आतंकियों ने एयरबेस की फ्लड लाईट्स को बंद कर दिया था। जांच एजेंसियां इस बात का पता लगाने में लगी हैं कि कहीं सेना की मिलिट्री इंजीनियररिंग सर्विस का कोई कर्मचारी आतंकियों से मिला हुआ तो नहीं है।

इस मामले में कर्मचारी को पकड़ लिया गया है। कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। आतंकियों के एयरबेस स्टेशन में दाखिल होने के समय एयरबेस की तीन फ्लड लाईट्स बंद हो गई थीं। लाईट्स  दिवार की दिशा की ओर नहीं थीं। मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट एयरफोर्स पर बेस में शेष सभी लाईट्स कार्य कर रही थीं। एयर फोर्स के बसे स्टेशन में ऐसा व्यक्ति मौजूद था। जिसने आतंकियों की मदद की।

इस मामले में जांच एजेंसी द्वारा वहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से फ्लड लाईट के समीप से एक कैप और दो ग्लव्य भी जब्त किए गए हैं। अब इंजीनियरिंग कोर के कर्मचारी को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है। 

Related News