84 के दंगा पीडितो को मुआवज़ा न मिलने से हुए गुजरात दंगे: केजरीवाल

नई दिल्ली: CM केजरीवाल ने आज दिल्ली में 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को 5 -5 लाख रुपए के चेक बाटे. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ तिलक नगर के शहीद भगत सिंह पार्क 31वीं बरसी पर ये आयोजन रखा गया. गुजरात दंगे भड़कने का कारण केजरीवाल ने 84 के दंगा पीडितो को न्याय न मिलना बताया. CM ने कहा की बीजेपी दंगो से राजनितिक फ़ायदा उठती है. PM के प्रबंधन पर भी सवाल उठे की पहली बार ऐसा हुआ है की राष्ट्रपति को खुद बढती असहिष्णुता व्यक्त करनी पड़ी है.

केजरीवाल ने कहा की 1984 के षड्यंत्रकारियों अभी भी खुले घूम रहे है और पीडितो को मुआवज़ा भी नहीं मिला पाया है. यहाँ सब देख कर उनका खून खोलने लगता है, 2,600 पीड़ित परिवारों को अभी भी मुआवज़ा देना है जिसमे करीब 130 करोड़ रुपए अनुमानित खर्च आएगा. केंद्र सरकार ने पिछले साल ही मुआवज़ा राशि में 5 लाख रुपए की बढ़ोतरी का एलान किया है. 

Related News