कुवैत शिया मस्जिद का हमलावर, सऊदी अरब का नागरिक निकला

कुवैत : कुवैत गृह मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी में यह पाया गया की कुवैत सिटी स्थित शिया मस्जिद पर हाल ही में जो हमला हुआ उसका हमलावर सुसाइड बॉम्बर सऊदी अरब का नागरिक निकला. कूना न्यूज एजेंसी के बयान में यह कहा गया की हमलावर की पहचान फहाद सुलेमान अब्दुलमोहसेन अल-काबा के तौर पर की गयी है. मंत्रालय ने अपने बयान में यह बताया की काबा ने 26 जून को, कुवैत एयरपोर्ट की सहायता से देश में प्रवेश किया, और उसी दिन उसने शिया मस्जिद को अपने शिकार का निशाना बनाया. कुवैत के सुरक्षा अधिकारियों ने उस कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके जरिए काबा मस्जिद तक पहुंचा था.

साथ ही, अल-काबा जिस घर में रूका था, उसके मालिक को भी हिरासत में ले लिया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से हमलावर के बारे में इतनी ही जानकारी दी गई है. गौरतलब है की बात यह है की को कुवैत सिटी स्थित सबसे बड़ी शिया मस्जिद में हुए हमले में ज्यादा संख्या में लोग नहीं मारे गए. बता दे इस आत्मघाती हमले में 27 लोग मारे गए थे और 270 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. यह हमला उस समय हुआ जब शिया मस्जिद पर लोग जुमे की नमाज के लिए इकट्‌ठा हुए थे. आतंकी संगठन आईएसआईएस इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Related News