पार्थिव के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश है जम्बो

पार्थिव पटेल को रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलना का मौका मिला और पार्थिव पटेल ने इस मौके को झपटकर अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों का मुँह बंद कर दिया। उनके इस प्रदर्शन से पूरी टीम और कोच बहुत ही खुश हैं।

जम्बो के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि उसने मोहाली टेस्ट में पारी के आगाज का जिम्मा उठाया था और बेहतरीन प्रदर्शन किया. पार्थिव से ओपनिंग करवाने के बारे में जंबो ने कहा की इतने लंबे समय के बाद टीम में वापसी के समय खिलाड़ी थोड़ा नर्वस हो जाता है लेकिन पार्थिव के साथ ऐसा नहीं था.

उससे पारी की शुरूआत के लिए पूछा गया और उसने उम्दा प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में 42 और नाबाद 67 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग भी बहुत उम्दा तरीके से की। जम्बो ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैच में वह विकेटकीपिंग और छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरा.

टूट गया जोकोविक और बोरिस बेकर का साथ

क्रिकेट में भी अब अंपायर दिखा सकेंगे रेड कार्ड

Related News