सिंहस्थ कुंभ: इस महापर्व में आपके सामने नजर आएगी संतों की रॉयल लाइफ स्टाइल

उज्जैन: महाकाल की नगरी में महापर्व को लेकर बहुत सी तैयारियां की जा रही है अगले महीने आयोजित होने वाले सिंहस्थ में इस बार सादगी के साथ शाही लुत्फ भी देखने को मिलेगा। संतो,भक्तों के लिए तैयार हो रहे पंडाल को जहां पुरातनकाल के आश्रमों की शैली देखने मिलेगी। वहीं हाईटेक व सर्वसुविधा युक्त पंडालों का भी संत, महंत व श्रद्धालु आनंद ले सकेंगे। ये पंडाल घास, बांस व टाट आदि से तैयार किए जा रहे हैं, साथ ही इनमें फाईव स्टार होटलों जैसी व्यवस्थाएं भी इनमें जुटाई जा रही हैं। इस तरह के पंडाल दत्त अखाड़ा, भूखी माता, बैरनगर सहित अधिकतर जगहों पर बन रहे हैं। 

इस आने वाले विशाल पर्व में आपके सामने साधू-संतों की भिन्न भिन्न वेश-भूषा नजर आएगी जो आपको बहुत ही हर्षित कर देगी.आपके लिए इन संतों का दर्शन करना एक बहुत ही बड़ा पुण्य कार्य होगा,आप इन आये संतों की सेवा कर अपने जीवन को धन्य बना सकते है .

Related News