कर्ली बालों में बनाएं यह खूबसूरत हेयर स्टाइल

बाल लड़कियों की पर्सनैलिटी का सबसे अहम हिस्सा होते हैं. जिन लड़कियों के बाल कर्ली होते हैं उन्हें समझ में नहीं आता है कि अपने बालों में कौन सा हेयर स्टाइल बनाएं. अगर आप भी अपने कर्ली बालों के लिए ट्रेंडी हेयर स्टाइल तलाश रही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल बताने जा रहे हैं जो कर्ली बालों को परफेक्ट लुक दे सकते हैं. 

1- अगर आपके बाल कर्ली हैं तो फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर जाते वक्त हाई पोनीटेल बनाएं. ऐसा करने से आपको कूल लुक मिलेगा. 

2- प्रिटी लुक पाने के लिए फ्रंट बालों को दोनों साइड करके उन्हें पीछे की तरफ पिनअप करें. 

3-  कर्ली बालों को सेट करने के लिए जेल का इस्तेमाल करें और अपने बालों को एक साइड पर पिनअप करें. 

4- आप अपने बालों में जेल लगाकर रेट्रो लुक पा सकती हैं. इससे आपको किसी भी पार्टी में ग्लैमरस लुक मिलेगा. 

5- फ्रंट बालों को दोनों साइड फ्रेंच बनाकर पीछे पोनीटेल बनाएं. 

6- बालों में जेल लगाकर उन्हें सेट करें और फिर टॉप पर हाफ बन बनाएं. 

7- कूल लुक पाने के लिए हाई बन बनाएं. यह हेयर स्टाइल बनाने में बहुत आसान होता है.

 

रियल फैशनिस्टा दिखने के लिए जाह्नवी के इस वेस्टर्न लुक से लें आइडियास

शादी के फंक्शन में कूल लुक पाने के लिए जींस के साथ कैरी करें कुर्ता

डिफरेंट और स्टाइलिश लुक पाने के लिए इन तरीकों से कैरी करें क्रॉप टॉप

Related News