भारत-नेपाल संबंधों में आया सुधार : ओली

काठमांडू : नेपाल के प्रधान मंत्री केपी ओली ने गुरूवार को कहा कि उनकी पहली भारत यात्रा के बाद भारत- नेपाल के सम्बन्धों में सुधार के संकेत नजर आए हैं. ओली ने कहा कि वे नेपाल के उत्तरी पडोसी चीन भी गए और अप्रत्याशित सफल यात्रा ने नेपाल के हितों को पूरा किया है. ज्ञात हो कि नए संविधान के खिलाफ अपना मधेसी आंदोलन को संगठनों द्वारा खत्म करने के बाद ओली ने फरवरी में भारत की यात्रा की थी.

संसद को संबोधित करते हुए ओली ने कहा यात्रा से सम्बन्धों को सामान्य बनाने में सफलता मिली और भारत की नाकेबंदी भी समाप्त हुई जिसने नेपाल में पेट्रोल, रसोई गैस और अन्य जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति बाधित कर दी थी, जबकि भारत ने बार बार इस दावे का खंडन किया.

ओली ने कहा कि चीन से किया गया व्यापार और पारगमन समझौता किसी अन्य पडोसी के खिलाफ नहीं है.

Related News