कोंडागट्टू बस दुर्घटना: तेलंगाना में बस खाई में गिरी, 46 तीर्थयात्रियों की मौत

हैदराबाद|  तेलंगाना के जागतियाल जिले में भीषण हादसा हुआ जिसमे अभी तक 46 लोगो के मारे जाने की पुष्टि हुई है और  भी लोगो के घायल  होने और मारे  जाने की आशंका है  बस में 62 तीर्थयात्री सवार थे | बस तीर्थयात्रियों को लेकर श्री अंजनेया स्वामी के मंदिर जारही थीं  वरिष्ठ अधिकारियो ने मौके पर पहुँच कर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया |

जम्मू-कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी हुए ढेर TSRTC  की बस अल सुबह जागतायल जिले के कोंडागटटू  इलाके के एक संकरे घाट से गुजरते  वक्त  दुर्घटना का शिकार हुई ,टीएसआरटीसी बस 62 यात्रियों को पहाड़ी की चोटी पर ले जा रही थी, रिपोर्टों के मुताबिक, गिरने  से पहले  बस ने चार बार पलटी खाई |

लौह पुरुष की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनकर हुई तैयार

जगित्याल जिला एसपी सिंधु शर्मा और जिला कलेक्टर ए.शरथ भी मौके पर पहोचे मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है ,मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव्  ने पीड़ितों को 5 -5 लाख रुपए मुआवजे का एलान किया है।राव्  ने  बचाव अधिकारीयों से वहा बेहतर सुविधा मुहैया  कराने का आदेश दिया है |

खबरें और भी:-​

पेट्रोल-डीजल पर कांग्रेस का भारत बंद, कही टायर जलाए तो कही ट्रेने रोकी

.केरल नन रेप केस: विधायक ने बताया नन को वेश्या, एनसीडब्ल्यू ने की कार्यवाही की मांग

एक भी घुसपैठिये को नहीं रहने देंगे: अमित शाह

Related News