कोलकाता विवि: घोषित हुआ बी.कॉम पार्ट वन परीक्षा परिणाम

University Of Calcutta द्वारा गत दिनों बीकॉम कोर्स की परीक्षा का आयोजन किया गया था, और अब विवि ने इस परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया हैं. अतः ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल रहे थे, उनके लिए यह खबर काफी अच्छी हो सकती हैं. आप अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट Wbresults.nic.in के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं. आपको बता दे कि, विवि द्वारा  बीकॉम पार्ट वन का परिणाम जारी किया गया हैं. 

उल्लेखनीय है कि, इससे पूर्व University Of Calcutta ने गत दिसंबर में बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ साइंस पार्ट टू का परिणाम भी घोषित किया था. वहीं, इससे भी पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा बीए व बीएससी पार्ट टू परीक्षा का भी परिणाम पिछले साल सितंबर में जारी किया गया था. 

आप इस तरह आसानी से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं...

- सबसे पहले आप कोलकाता विवि की आधिकारिक वेबसाइट Wbresults.nic.in पर जाये.  - अब आपको इस लिंक पर क्लिक करने के बाद विवि के होम पेज पर जाना होगा.  - इस पेज पर जाते ही आपका बीकॉम पार्ट वन (हॉनर्स, जनरल और मेजर) परीक्षा 2017 का लिंक दिखेगा. - आप आप इस लिंक पर क्लिक करें. - इस लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर दर्ज करें. - अब आपका परिणाम आपके समक्ष होगा. 

गुजरात मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी करीब 350 सीट

गुजरात मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी करीब 350 सीट

राजस्थान बोर्ड: जारी हुआ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. 

Related News