जानिए 500 के नए नोट के बारे में

नई दिल्ली : भारत सरकार के द्वारा  500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने से देश भर में मची मारामारी के बीच पांचवे दिन आज 500 रुपये के नए नोट भी बाजार में आ गए हैं, जबकि 2000 रुपये के नए नोट 10 नवंबर से ही मिल रहे हैं. हम जानते हैं कि 500 के इस नए नोट के बारे में कई लोगों को जिज्ञासा होगी कि यह नोट कैसा है , तो आइए जानिए 500 के इस नए नोट के बारे में.

500 रुपये का ये नोट हरे रंग का है. नोट के सामने वाले हिस्से में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की तस्वीर है. पीछे की तरफ स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और लाल किले की तस्वीर है. नया नोट आकार में पहले के मुकाबला काफी छोटा और वजन में हल्का है. याद रहे कि ये नोट मौजूदा करंसी की तुलना पूरी तरह अलग हैं. ये इस तरह से तैयार किए गए हैं, कि इनकी नकल करना बहुत मुश्किल होगा.

जबकि दो हजार रुपये का नया नोट पिंक यानी गुलाबी रंग का है. इसमें आगे की तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है जबकि पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर है. साथ ही स्वच्छ भारत का लोगो भी है. 2000 रुपये के नोट का आकार भी छोटा है.

भारत में बदले नोट, और पाकिस्तान हो गया परेशान

Related News