जानिए किस फल को पकने में लगता है 2 वर्ष का समय?

सवाल: किस फल को पकने में 2 वर्ष का समय लगता है? जवाब: अनानास

सवाल: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? जवाब: अरुणाचल प्रदेश

सवाल: मुंबई ‘चर्च गेट स्टेशन’ का नाम बदलकर हाल ही में क्या रखा जाएगा ? जवाब: सीडी देशमुख स्टेशन

सवाल: कौनसा मेट्रो पहला वर्चुअल शॉपिंग एप हाल ही में लांच करने जा रहा है ? जवाब: दिल्ली मेट्रो

सवाल: भारत का पहला ‘हाइब्रिड राकेट’ हाल ही में कहाँ लांच किया गया है ? जवाब: तमिलनाडु

सवाल: हाल ही में RTI से जारी डाटा के अनुसार कितने प्रतिशत मतदाताओं ने आधार को वोटर Id से लिंक किया है ? जवाब: 60%

सवाल: किस देश में पहली बार भारतीय पंडुप्पी ‘INS सिंधुकेसरी’ डॉक की गयी है ? जवाब: इंडोनेशिया

सवाल: उस चीज का नाम बताइये जिसे पीटने से लोगों को बहुत मजा आता है. जवाब: ढोलक, तबला

सवाल: वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है. जवाब: उम्र

सवाल: वह कौन सी गाड़ी है जिसके आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया है और पीछे का इंसान ने. जवाब: बैलगाड़ी, उंटगाड़ी या घोड़ा गाड़ी

सवाल: किसी देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है. जवाब: नॉर्थ कोरिया

सवाल: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं? जवाब: कूट-शब्द

सवाल: पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं? जवाब: राजकीय जन रक्षक

सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस किस देश में हैं. जवाब: भारत

सवाल: कौनसा रूम ऐसा है जिसमें न खिड़की न दरवाजे. जवाब: मशरूम

आज का सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक बार पहनने के बाद आप उतार नहीं सकते हैं? जवाब- कफ़न

मध्यप्रदेश के द्वितीय क्रम के राज्यपाल कौन थे ?

मध्यप्रदेश झील प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?

लोक सेवा आयेाग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है ?

Related News