जानिए, क्या कहता है 4 अक्टूबर का इतिहास

इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को  जीनें का ढंग सीखना चाहिए. कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 4 अक्टूबर से जुड़े  इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातो से आपको अवगत करायेगे.

4 अक्टूबर का इतिहास​-

1996 - पाकिस्तान के 16 वर्षीय बल्लेबाज़ शाहिद अफ़रीदी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 37 गेंदों में शतक बनाकर विश्व कीर्तिमान रचा। 1977 - भारत के विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को हिंदी में संबोधित किया। हिंदी में दिया गया यह पहला संबोधन था। 2000 - चांग चून शियुंग ताइवान के नये प्रधानमंत्री बने। 2002 - पाकिस्तान में शाहीन प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया। 2005 - बाली बम कांड में दो संदिग्ध व्यक्ति गिरफ़्तार। 2006 - जूलियन असांजे ने विकीलीक्स की स्थापना की। 2008 - अमेरिका की विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस एक दिन के लिए भारत यात्रा पर रहीं। 2011 - अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मुखिया अबू बकर अल बगदादी को वैश्विक आतंकवादी के रूप में चिन्हित किया और साथ ही उस पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम भी रखा। 2012 - चीन में आये भूस्खलन के बाद 19 लोग दबकर मरे। 2012 - फॉर्मूला वन के बादशाह माइकल शूमाकर ने संन्यास लिया।

4 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति 1927 - सरला ग्रेवाल - 'भारतीय प्रशासनिक सेवा' में भारत की दूसरी महिला अधिकारी तथा मध्य प्रदेश की भूतपूर्व राज्यपाल 1857 - श्यामजी कृष्ण वर्मा- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक 1931 - संध्या मुखोपाध्याय - हिंदी और बांग्ला पार्श्व गायिका । 2014 - जीन क्लाउड दुवेलियर- हैती के 41वें राष्ट्रपति और नेता।

4 अक्टूबर को हुए निधन 2015- इदिदा नागेश्वर राव- भारतीय फिल्म निर्देशक एवं निर्माता।

 

इन्हें भी पढ़े- 

TCIL में शानदार वेतन के साथ नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

ONGC में शानदार वेतन के साथ नौकरी का अवसर

FACT में निकली अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News