जानिए, क्या कहता है 4 दिसंबर का इतिहास

इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को जीनें का ढंग सीखना चाहिए. साथ ही कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.इस तरह की तमाम बाते सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 4 दिसंबर से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या-क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातो से आपको अवगत कराएगे.

4 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ...

1796 - बाजीराव द्वितीय पेशवा की नियुक्त। 1967 - देश के पहले रॉकेट ‘रोहिणी आरएच 75’ का थुम्बा से प्रक्षेपण हुआ। 1977 - मिस्र के विरुद्ध अरब मोर्चा गठित। 1984 - हिजबुल्ला आतंकवादियों ने कुवैत एयरलाइन के विमान का अपहरण कर चार यात्रियों की हत्या की। 1995 - सं.रा. अमेरिका डेविस कप चैंपियन बना। 2003 - अशोक गहलोत विधानसभा क्षेत्र से 12वीं राजस्थान विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. 2008 - प्रसिद्ध इतिहासकार रोमिला थापर को क्लूज सम्मान के लिये चुना गया। 2012 - सीरिया में मोर्टार हमले में 29 लोगों की मौत।

4 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति...

1910 - रामस्वामी वेंकटरमण, भारत के आठवें राष्ट्रपति 1919 - इन्द्र कुमार गुजराल - भारत के बारहवें प्रधानमंत्री 1910 - मोतीलाल - हिंदी सिनेमा के अभिनेता 1888 - रमेश चंद्र मजूमदार - इतिहासकार। 1979 - सुनीता रानी- प्रसिद्ध भारतीय महिला खिलाड़ी। 1892 - विद्याभूषण विभु - प्रसिद्ध साहित्यकारों में से एक थे।

ये भी पढ़ें-

पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे हैं, तो ये जरूर पढ़ें...

KSP में कांस्टेबल के 350 से अधिक पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News