Video: जाने प्रोडक्ट पर लिखी एक्सपायर डेट का सच

हम जब भी बाजार से कोई  नया प्रोडक्ट लाते हैं तो सब से पहले उसके ऊपर छपी एक्सपायर डेट को देखते हैं. घर में भी यदि कोई सामान पड़ा हैं और उसकी एक्सपायर डेट नजदीक आने वाली हैं तो हम उस प्रोडक्ट को फटा फट ख़त्म कर देते हैं. 

लेकिन यह एक्सपायर डेट का आईडिया था किसका? इसका जन्म कैसे हुआ? किसे इसकी जरूरत पड़ी और इसके पीछे की असली सच्चाई क्या हैं? क्या एक्सपायर डेट के ख़त्म होने पर हमे यह प्रोडक्ट फेक देने चाहिए. या फिर इस से कोई फर्क नहीं पड़ता?

इस एक्सपायर डेट से कंपनी को फायदा होता हैं या फिर नुकसान? ऐसे ही कई सवालों का जवाब इस वीडियो में दिया गया हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आपको प्रोडक्ट पर छपी एक्सपायर डेट का नया पहलू देखने को मिलेगा. इस वीडियो को देखने के लिए आगे क्लिक करें.  

Related News