जानिए क्या है सुनहला रत्न के फायदे

रत्नों में एक रत्न होता है सुनहला. सुनहला रत्न पुखराज का सब्स्टिट्यूड होता है, जो दिमाग को शांत रखने का काम करता है. अगर आप हमेशा तनाव में रहते है तो ये रत्न आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा. इस रत्न को धारण करने से धन और सम्मान में वृद्धि होती है.

आइये जानते है इस रत्न को धारण करने के फायदों के बारे में-

1-बुरे ग्रह हमारी ज़िन्दगी पर बहुत असर डालते हैं. ऐसा माना जाता है की अगर गुरु ग्रह को शांत करना है तो सुनहला रत्न काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इस रत्न को पहनने से गुस्सा भी शांत होता है और तनाव भी दूर होता है. गुरु ग्रह मजबूत करने के लिए सुनहला रत्न धारण करना चाहिए. इस रत्न को हमेशा सीधे हाथ की इंडेक्स फिंगर में गुरुवार के दिन पहनना चाहिए.

2-अगर आप धन से सम्बंधित परेशानियो का सामना कर रहे है तो आपके लिए सुनहला रत्न काफी फायदेमंद हो सकता है. इसे पहनने से धन किसारी परेशानिया खत्म हो जाती है.ये हार्मोन्स को कंट्रोल कर आपके दिमाग को शांत करता है.

जानिए दुनिया के सबसे ऊँचे शिवालय के बारे में

एक लोटा पानी चमका सकता है आपकी किस्मत

समस्याओ को दूर करने के लिए नदी में करे दूध को अर्पित

Related News