जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर

जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों के बारे में...

राहुल और रॉबिन भाई है, प्रमोद, रोबिन के पिता हैं, शीला, प्रमोद की बहन है, प्रेमा प्रमोद की भांजी है, शुभा, शीला की नातिन है, राहुल शुभा के क्या लगते हैं ?

(A) भाई (B) भांजा (C) मामा (D) ममेरा भाई

विजेत 5 किमी दक्षिण की ओर जाता है, फिर दाईं ओर घूमकर 3 किमी चलता है, वह फिर दाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है, वह फिर बाई और मुड़कर 5 किमी जाता है, वह प्रारम्भिक स्थान से अब कितनी दूरी पर है ?

(A) 3 किमी (B) 5 किमी (C) 8 किमी (D) 6 किमी

मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है, फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है, बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है ?

(A) उत्तर (B) दक्षिण (C) पश्चिम (D) पूर्व

एक व्यक्ति पश्चिम की ओर चला, वह दाएँ मुदा, फिर दाएँ मुड़ा और अंत में बाईं ओर मुड़ा, अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ?

(A) उत्तर (B) पूर्व (C) दक्षिण (D) पश्चिम

रजनीश अपने घर से निकलकर 100 मी पूर्व की ओर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 35 मी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाता है, अब किस दिशा की ओर जा रहा है ?

(A) दक्षिण (B) पूर्व (C) उत्तर (D) पश्चिम

यें भी पढ़ें-

आंकड़े खुद दर्शा रहे है, राज्य की कमजोर शिक्षा नीति को

देश में तेजी से पैर पसार रही डिजिटल एजुकेशन

जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News