जानिए, इतिहास से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

1. मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य (B) अशोक (C) बिन्दुसागर (D) ये सभी

2. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था ?

(A) तोल (B) दीनार (C) पण (D) काकणी

3. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था ?

(A) नालंदा (B) तक्षशिला (C) वैशाली (D) उज्जैन

4. सांची का स्तूप किसने बनवाया ?

(A) गौतम बुद्ध (B) खरगोन (C) अशोक (D) चन्द्रगुप्त

5. श्री नगर की स्थापना किस मौर्य शासक ने की ?

(A) दशरथ (B) बिन्दुसागर (C) अशोक (D) इनमें से कोई नहीं

6. कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) नारायण (B) सुशर्मा (C) वसुदेव (D) भुमिमित्र

7. पुरुषपुर निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम है ?

(A) पाटलिपुत्र (B) पंजाब (C) पेशावर (D) पटना

8. चरक किसके राज-चिकित्सक थे ?

(A) अशोक (B) चन्द्रगुप्त (C) हर्षवर्धन (D) कनिष्क

9. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई ?

(A) कुषाण (B) शक (C) इण्डो-बैक्ट्रियन (D) इनमें से कोई नहीं

10. भारतीय रंगमंच में यवनिका का शुभारम्भ किसने किया ?

(A) यूनानियों ने (B) पार्थियनों ने (C) कुषाणों ने (D) शकों ने

 

इन्हें भी पढ़े-

जानिए, क्या कहता है 30 सितम्बर का इतिहास

जानिए, इतिहास से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

जानिए, इतिहास से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News