जानिए, स्पोर्ट्स सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

यूं तो दुनिया में कई प्रकार के खेल खेले जाते है. परन्तु कई खेल ऐसे है. जो केवल एक क्षेत्र विशेष तक ही सीमित रह जाते है. वही कई खेल ऐसे है जिन्हे पूरी दुनिया जानती है. साथ ही ऐसे कई खिलाड़ी हुए जिन्होंने स्वयं को खेल के द्वारा स्थापित किया. और हमेशा के लिए अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया. आज हम आपको खेल सम्बंधित ऐसी ही जानकारी प्रदान कर रहे है. जानिए, स्पोर्ट्स से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी...

1. खो-खो मैदान में कितनी क्रॉस लेन्स होती है ?

(A) 5 (B) 9 (C) 8 (D) 10

2. निम्नलिखित में से किस खेल मैदान का आकार सबसे बड़ा होता है ?

(A) पोलो (B) क्रिकेट (C) फुटबॉल (D) बेसबॉल

3. हॉकी में पेनल्टी स्ट्रोक कितनी दूरी से मारा जाता है ?

(A) 7 गज (B) 8 गज (C) 8.5 गज (D) 7.5 गज

4. पोलो के मैदान का आकर होता है ?

(A) 120 मी. * 225 मी. (B) 200 मी. * 150 मी. (C) 270 मी. * 180 मी. (D) इनमें से कोई नहीं

5. विश्वविख्यात रौला गैरो का संबंध किस खेल से है ?

(A) फुटबॉल (B) बैडमिंटन (C) लॉन टेनिस (D) हैण्डबॉल

6. शतरंज के बिसात पर कुल कितने घर होते हैं ?

(A) 16 (B) 32 (C) 48 (D) 64

7. ओलम्पिक खेलों में तैराकी के स्वीमिंग पुल में कुल कितने लेन होते हैं ?

(A) 10 (B) 8 (C) 9 (D) 12

8. विश्व में क्रिकेट का मक्का के नाम से जाना जाता है ?

(A) ईडन गार्डेन (B) लॉर्ड्स (C) ओवल (D) इनमें से कोई नहीं

9. मुक्केबाजी के लिए प्रसिद्ध स्थान है ?

(A) केन्टकी (B) व्हाइट सिटी (C) मैडिसन स्क्वायर (D) इनमें से कोई नहीं

10. बाराबती स्टेडियम कहाँ स्थित है ?

(A) भुवनेश्वर (B) कोलकाता (C) कटक (D) पुणे

 

यह भी पढ़े-

बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का सुनहरा अवसर

UCIL ने जारी की नौकरी हेतु अधिसूचना

NHAI ने निकाली 10th पास के लिए भर्ती

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News