जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं ?

(A) मुहँ (B) छोटी आँत (C) बड़ी आँत (D) पेट

2. लार में कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है ?

(A) टायलिन (B) रेजिन (C) रेनिन (D) टेनिन

3. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है ?

(A) पानी (B) हवा (C) खनिज (D) एन्जाइम

4. मुख से निकली लार किसका पाचन करती है ?

(A) प्रोटीन (B) विटामिन (C) स्टार्च (D) वसा

5. निम्नलिखित में से किस अम्ल की उपस्थिति मानव पेट में होती है ?

(A) पिक्रिक अम्ल (B) सल्फ्यूरिक अम्ल (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (D) नाइट्रिक अम्ल

6. प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारम्भ होता है ?

(A) मुख गुहा (B) ग्रास नली (C) उदर (D) छोटी आँत

7. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ?

(A) वसा (B) एमीनो अम्ल (C) शर्करा (D) ग्लूकोज

8. पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है ?

(A) अग्न्याशय (B) यकृत (C) अमाशय (D) वृक्क

9. पित्त निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है ?

(A) यकृत (B) ग्रहणी (C) अग्न्याशय (D) अमाशय

10. पित्त जमा होता है ?

(A) ग्रहणी में (B) पित्ताशय में (C) प्लीहा में (D) यकृत में

ये भी पढ़े-

पलायन न हो, इसलिए यह डॉ दंपत्ति प्रज्ज्वलित कर रहा शिक्षा का दीपक

विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News