जानिए विज्ञान के कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है...

1. निम्नलिखित में से कौन एक अचुम्बकीय पदार्थ है ?

(A) लोहा (B) निकिल (C) पीतल (D) इनमें से कोई नहीं

2. भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया ?

(A) न्यूटन (B) नील्स बोर (C) आइन्स्टीन (D) इनमें से कोई नहीं

3. रडार का आविष्कारक कौन था ?

(A) फ्लेमिंग (B) रॉबर्ट वाटसन (C) ऑस्टिन (D) न्यूटन

4. पोजिट्रॉन की खोज किसने की थी ?

(A) चैडविक (B) एण्डरसन (C) न्यूटन (D) गैलीलियो

5. चुम्बकीय सूई किस तरफ संकेत करती है ?

(A) उत्तर (B) आकाश (C) पूर्व (D) इनमें से कोई नहीं

6. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ चुम्बकीय है ?

(A) निकिल (B) एलुमिनियम (C) बिस्मथ (D) ये सभी

7. विद्युत् मोटर किस सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है ?

(A) ओम का नियम (B) लेन्ज का नियम (C) फैराडे के नियम (D) इनमें से कोई नहीं

8. विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?

(A) ताँबा (B) कोबाल्ट (C) लोहा (D) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?

(A) चांदी (B) ग्रेफाइट (C) जर्मेनियम (D) ये सभी

10. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?

(A) शीतलक (B) नियंत्रक (C) मंदक (D) परिरक्षक

 

इन्हें भी पढ़े- 

अधिक पैसा कमाना है, तो अपनाएं ये विकल्प

चाहते हो सफलता तो कुछ इस तरह बनाएं अपना रिज्यूमे

NALCO में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News