दुर्भाग्य दूर करने के आसान तरीके

कभी कभी ऐसा होता है की कड़ी मेहनत और लाख प्रयत्न करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है.इसका कारन दुर्भाग्य हो सकता है.आज हम आपको दुर्भाग्य को दूर भगाने के कुछ आसान तरीको के बारे में बताने जा रहे है.इन उपायों के प्रयोग से दुर्भाग्य तो दूर होगा ही साथ सफलता के द्वार भी खुल जायेगे.आइये जानते है इन उपायों के बारे में-

1-अपने जीवन से दुर्भाग्य को दूर करने के लिए नियमित रूप से अपने घर में सरसो के तेल का दीपक जलाये.

2-जब भी किसी कार्य से घर से बाहर निकले तो गुड़ का एक टुकड़ा मुंह में डाल कर ही जाये.

3-सुबह और शाम अपने घर में कपूर को जलाकर धुंआ करे,ऐसा करने से दुर्भाग्य दूर होता है.और सफलता की भी प्राप्ति होती है.

4-रविवार,मंगल और शनिवार को किसी काले रंग के कुत्ते को सरसो का तेल लगाकर रोटी खिलाये.

5-रोज़ाना हनुमान चालीसा का पाठ करे,और शनिवार और मगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर सुन्दरकाण्ड का   पाठ करे.

 

जानिए वास्तु के अनुसार क्या है पानी की सही दिशा

धन की कमी को दूर करता है सिक्को से भरा कटोरा

जानिए अच्छी सेहत के लिए कुछ वास्तु उपाय

 

Related News