जानिए न्यू जेनरेशन स्विफ्ट डिजायर कब होगी लांच

जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई स्विफ्ट डिजायर लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी इस कार को इस साल मई में भारतीय बाजार में लांच कर सकती है। कंपनी के मुताबित नई डिजायर को शानदार बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है, जो काफी मॉडर्न और स्लिक है।

क्या कहती है कंपनी- 1.कंपनी के मुताबित न्यू जेनरेशन स्विफ्ट डिजायर को नई स्विफ्ट फेसलिफ्ट के मॉडल के आधार पर बनाया गया है।  2.कंपनी पहले नई स्विफ्ट को भारतीय बाजार में पेश करेगी लेकिन एंट्री लेवल सेडान के सेगमेंट में मिल रहे जबर्दस्त कॉम्पिटिशन को देखते हुए अब शायद मारुति सुजुकी ने पहले स्विफ्ट डिजायर को पेश करने योजना बनाई है।  3.स्विफ्ट के नए मॉडल में काफी फीचर और बॉडी डिजाइन में बदलाव किए गए हैं जो इसे पुराने डिजायर से अलग बनाते है। 4.इसके फीचर की बात की जाए तो नई स्विफ्ट डिजायर के इंटीरियर में बहुत सारे फीचर जोड़े गए हैं। 5.जैसे स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, नया डैशबोर्ड और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल आदि।  6.नई डिजायर में 1.2 लीटर का के सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर DDIS डीजल इंजन दिया गया है।   

महिंद्रा XUV700 जल्द होगी भारत में लॉन्च, जाने खासियत

बजाज अवेंजर 400 इस साल होगी लांच, जाने कीमत

2020 तक उबेर लांच करेगी अपनी फ्लाइंग कैब

जानिए नई स्विफ्ट डिजायर 'टुअर' कब होगी लांच

 

Related News