जानिए शरीर के चौंकाने वाले अंगो के नाम

क्या आप जानते है मानव शरीर के ऐसे कई अंग है जिनके आपने नाम भी नहीं सुने होंगे. यहां तक कि इनके नाम भी थोड़े अजीब है. तो आइये जानते है शरीर के इन अंगों के बारे में. नेत्रकोण आंखों के कोनो वाले हिस्से को कहा जाता है. यह आंखों के बीच का वह कोना है जहां ऊपरी पलक और नीचे की पलक आपस में मिलते है.

इस किनारे को ही नेत्रकोण यानी कैंथस कहते है. नाक के बीच के अंग को नैरिस कहते है, यह नाक की स्किन के बीच का हिस्सा होता है. ठोड़ी के बीच का सबसे छोटा हिस्सा ग्नेथियन होता है. सिर के शरीर का एक हिस्सा यानी अंग माना जाता है जबकि सिर के ऊपर भी खोपड़ी होती है जो कि सिर से अलग अंग है.

आग्जिला जिसे बगल भी कहते है, यह कांख का हिस्सा है. नाखूनों के पोर को कोंडाइल कहते है. नाक के नीचे और मुंह के ऊपर एक छोटा सा अंग देखा होगा जिसे मूंछे कहा जाता है मगर ये मूंछे नहीं बल्कि फिल्‍ट्रम होता है.

ये भी पढ़े 

ऑक्सीजन की कमी से होती है ये बीमारी

हमेशा थकान महसूस करते है तो खाने में शामिल करें ये चीजें

आंखों की रोशनी कम होने के ये भी होते है कारण, इनसे रहे बचके

 

Related News