जानिए कैसे बनाये अपने नाखूनों को मजबूत और खूबसूरत

खूबसूरती केवल चेहरे की ही नहीं होती है. बल्कि नाखून भी खूबसूरती का बहुत अहम हिस्सा होते है. बहुत सी लडकियां और महिलाएं अपने नाखूनों पर ज़्यादा ध्यान नहीं देती हैं और लगातार नज़रअंदाज़ होने के कारण नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं. जिससे हाथों की पूरी सुंदरता खराब हो जाती है. पर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपके नाख़ून मजबूत और सुंदर हो जायेगे.

अगर आप नाखूनों  को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो नियमित रूप से अपने नाखूनों की ओलिव आयल से मसाज करें.इसके लिए एक बाउल थोड़ा सा ओलिव आयल ले लें, अब अपने नाखुनो को थोड़ी देर के लिए इस तेल में भिगो कर रखे. ऐसा करने से आपके नाखूनों को नमी मिलती है. जिससे नाखूनों को मजबूत बनते हैं. इसके अलावा अगर आप जब भी घर के काम करें तो दस्ताने पहन कर करें.  अपने नाखुनो पर लगी नेल पोलिश को हटाने के लिए हमेसाह ऐसे नेलपेंट रिमूवर का इस्तेमाल करें जो एसीटोन रहित हो. एसीटोन युक्त नेल रिमूवर का इस्तेमाल से नाखूनों की नमी को खत्म हो जाती है जिससे आपके नाख़ून रूखे, बेजान व कमजोर हो जाते है.

 

पिंपल्स के दागों से छुटकारा दिलाते हैं निम्बू और बादाम का तेल

हर तरह की स्किन टाइप के लिए बेस्ट होता है एलोवेरा

ऑयली स्किन की समस्या को दूर करते हैं ये उपाय

 

Related News