जानिए कैसे बनाये एप्पल बनाना मिल्क शेक

कभी कभी आपका मन कुछ ठंडा और हेल्दी पीने का करता है और ऐसे में समझ में नहीं आता की ऐसा क्या पिया जाये जो पीने में टेस्टी और हेल्दी हो, अगर आप कोल्डड्रिंक्स का सेवन करते है तो इससे आपकी सेहत को बहुत नुकसान पहुँच सकता है, ऐसे में आप  एप्पल बनाना आइसक्रीम  मिल्कशेक ट्राई कर सकते है, आज हम आपके लिए एप्पल बनाना आइसक्रीम मिल्क शेक की रेसिपी लेकर आये है, ये पीने में बहुत टेस्टी होते है, और सेहत के लिए हेल्दी भी होता है, आप आसानी से इसे घर पर बना सकती है, और अपने मेहमानो के सामने भी इसे सर्व कर सकती है, आइये जानते है एप्पल बनाना आइसक्रीम मिल्क शेक  बनाने की आसान विधि.

सामग्री:-

आइसक्रीम - 2 स्कूप,केले - 70 ग्राम,सेब - 180 ग्राम,दूध - 100 मिलीलीटर,वेनिला एक्सट्रेक्ट - 1 छोटा चम्मच

विधि:-

1- एप्पल बनाना आइसक्रीम मिल्क शेक बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी में 2 स्कूप्स आइसक्रीम, 70 ग्राम केले, 180 ग्राम सेब, 100 मिलीलीटर दूध, 1 छोटा चम्मच वेनिला एक्सट्रेक्ट डालकर अच्छे से मिक्स करे,

2- अब इसे एक एक गिलास में निकाल लें.

3- लीजिये आपका एप्पल बनाना आइसक्रीम मिल्क शेक रेडी है,  इसे सर्व करें.

 

जानिए घर में कैसे बनाये ढाबा स्टाइल मटन

नए फ्लेवर में बनाये चिली पनीर मैगी

ब्रेकफास्ट में बनाइये टेस्टी ब्रेड उत्तपम

 

Related News