आखिर क्यों है हनुमानजी लाल लाल

हिंदुस्तान के हर कोने में बजरंगबली की पूजा होती है लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि हनुमान जी के ऊपर सिन्दूर  का  लेप  क्यों लगाया जाता है या फिर वो हमेशा लाल-लाल या नारंगी रूप में ही दिखते हैं? तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है हनुमान  जी  के  लाल  होने  का राज?

एक बार हनुमान जी  मां सीता को सिंदूर लगाते हुए  देख लिया था.उन्होंने सीता से इसको लगाने का कारण पूछा जिस पर मां सीता ने उत्तर दिया कि यह सिंदूर उनके भगवान यानी पति राम का प्यार और साथ का सबूत है, भगवान राम हमेशा मेरे साथ रहें इसलिए मैं हमेशा अपनी मांग भरती हूं. जिस पर हनुमान जी ने कहा आप चुटकी भर सिंदूर से प्रभु को अपना बना लेती हैं तो चलिए आज से मैं अपने पूरे शरीर में सिंदूर का लेप लगाऊंगा और तब से ही हनुमान जी लाल-लाल हो गए

कोकिला वन में निवास करते है शनिदेव

Related News