जानें सनी लियोनी का नया बिजनेस

नई दिल्लीः फिल्म जिस्म 2 से बाॅलीवुड में अपना केरियर शुरू करने वाली सनी लियोनी आज लगातार कामयाब होती जा रही है। इस साल 'मस्तीजादे' जैसी फिल्मों में अपने बोल्ड सीन से युवाओं के दिल में काफी जगह हसिल कर ली है। 

और जल्द ही वह अपनी आगामी फिल्म 'टीना और लोलो' में नजर आयेगी फिलहांल इस फिल्म की कुछ शूटिग अभी बाकी है। पर जल्द ही फिल्म को रिलीज किया जायेगा। इसके बाद सनी 'बेईमान इश्क' और 'वन नाइट स्टैड' जैसी फिल्मों में दिखेगी।

सबसे खास बात तो यह कि सनी नया बिजनेस पर भी ध्यान देने की सोच रही है। इसलिए उन्होंने एक परफ्यूम का बिजनेस शुरू किया है। और जल्द ही उसे मार्केट में लॉन्च करने वाली है। परफ्यूम का नाम 'लस्ट बाई सनी लियोनी' रखा है। यह परफ्यूम पुरूष महिला दोनों के लिये रहेगा।

Related News