जानें, क्या था रोहित का 'सूडान' से सम्बन्ध ?

नई दिल्ली: भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने निदहास ट्रॉफी में नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की बागडोर संभाली थी. उनकी कप्तानी में भारत ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए श्रृंखला पर कब्ज़ा भी किया था. लेकिन ट्राई सीरीज जीतने के बाद भी रोहित शर्मा के चेहरे से इस जीत की ख़ुशी गायब है, वे पिछले कुछ दिनों से उदास नज़र आ रहे हैं. 

दरअसल रोहित शर्मा का दुःख इस बात को लेकर है कि दुनिया के आखिरी नॉर्दर्न वाइट गैंडे 'सूडान' ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका में दम तोड़ दिया. सूडान की मौत के बाद रोहित ने एक ट्वीट के जरिए भी अपना दुःख प्रकट किया है साथ ही #WeDidThis का हैशटैग भी लगाया है. ट्वीट में उन्होंने  भगवान से सूडान की आत्मा की शांति के लिए दुआ भी की है. उल्लेखनीय है कि यह सूडान वही गेंडा है जिससे रोहित केन्या में मिले थे. रोहित 2015 में जंगली जानवरों के शिकार को रोकने के लिए चलाए गए एक अभियान का हिस्सा बने थे, तभी वे सूडान से भी मिले थे और उन्होंने इस कार्य के लिए अनुदान भी दिया था.

Related News