जानिए, विज्ञान के कुछ खास प्रश्नोत्तर

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है...

1. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है ?

(A) सिलिकॉन (B) जिरकॉन (C) कार्बन (D) इनमें से कोई नहीं

2. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को क्या कहते हैं ?

(A) रेक्टीफायर (B) ट्रान्सफार्मर (C) ट्रान्समीटर (D) इनमें से कोई नहीं

3. स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ?

(A) तांबे के (B) इस्पात के (C) नर्म लोहे के (D) ये सभी

4. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?

(A) वेबर (B) डोमेन (C) गौस (D) हेनरी

5. शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है ?

(A) उष्मीय ऊर्जा (B) रासायनिक ऊर्जा (C) वैद्युत् ऊर्जा (D) इनमें से कोई नहीं

6. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है ?

(A) स्विच (B) रेक्टिफायर (C) रेगुलेटर (D) अन्य

7. फैराडे का नियम किस प्रकिया से सम्बन्धित है ?

(A) गैसों का दाब (B) गैसों की अभिक्रिया (C) तापमान एवं दाब (D) इलेक्ट्रोलाइसिस

8. निम्न में कौन विधुत अचुम्बकीय है ?

(A) कोबाल्ट (B) क्रोमियम (C) तांबा (D) निकिल

9. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं ?

(A) चुम्बकीय आघूर्ण (B) चुम्बकीय नति (C) चुम्बकीय दिकपात् (D) इनमें से कोई नहीं

10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है ?

(A) हाइड्रोजन (B) ऑक्सीजन (C) नाइट्रोजन (D) लौह

 

इन्हें भी पढ़े-

विज्ञान सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान से जुड़े कुछ खास प्रश्नोत्तर

विज्ञान से सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News