विराट से सभी को सीखना चाहिए

नई दिल्ली : आज होने जा रहे दूसरे वनडे मैच से पहले हुई प्रेसकॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने बताया कि विराट उर्जा और पैशन के एक उदहारण है. उन्हें यह पता है कि कब कहां कैसे काम करना चाहिए, और यही एक अच्छे कप्तान की पहचान है.

राहुल ने बताया कि खिलाड़ियों को शार्ट गेंदों से डरना नही चाहिए. बल्कि शार्ट गेंदों में मैच खेलने में ज़्यादा मज़ा आता है. जहां तक विराट की बात है तो उनके शतकों को देखें तो पता चलेगा कि उन्होंने शॉर्ट गेंदों पर कितने रन बनाए हैं. वही राहुल ने कोहली की तारीफ करते हुए कहां कि विराट ने कई बार अपने उम्दा प्रदर्शन से टीम को जीत हासिल करवाई है. हमने उन्हें देखा है कि वह किस तरह रन बनाते है उनसे हमे यह सब सीखना है. विराट उन लोगो मे से है जो अपने प्रदर्शन को नहीं देखते, बल्कि टीम को साथ लेकर चलते हैं

वही जब राहुल से धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ विराट को नही बल्कि बाकि खिलाड़ियों को भी सलाह देते है. जिसका फ़ायदा सब सभी को मिल रहा है.

Related News