ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने राहुल !

नई दिल्ली : भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रोस्टन चेस की गेंद पर मिड ऑन के ऊपर से छक्का लगाते ही अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया. राहुल भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने कैरेबियाई मैदान पर खेले गए अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली ही पारी में शतक लगाया हो.

इससे पहले 1996-97 के दौरे पर पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में अजय जडेजा ने 96 रन की पारी खेली थी. राहुल ने कल के स्कोर 75 रन से आगे खेलना शुरु किया और बड़े धैर्य के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया.

अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया है. इस शतक के साथ ही राहुल भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इस देश में खेले गए अपने पहले ही मैच में शतक लगाया हो. मुरली विजय के चोटिल होने के कारण राहुल को यहां खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए चयनकर्ताओं के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

Related News