पतंग के जोश में 200 लोग हो गये घायल

जयपुर :  मकर संक्रांति के अवसर पर भले ही लोगों ने पतंगबाजी का आनंद लिया हो लेकिन पतंग के जोश में कम से कम 200 लोग घायल भी हो गये है। अब इन सभी का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है।

घायल होने का कारण पतंग लूटने के कारण  छत से गिरने और वाहन से टकराने के साथ ही मांझा से कटना है। गौरतलब है कि मकर संक्रांति पर समूचे राजस्थान में जोरदार पतंगबाजी होती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएमएस अस्पताल में शनिवार की संबह से लेकर रात तक 50 से अधिक घायल लोग इलाज के लिये पहुंचे।

इनमें से कई गंभीर घायल भी थे। एसएमएस अस्पताल के अलावा भी अन्य कई अस्पतालों में घायलों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। बताया गया है कि लोग सबसे अधिक घायल हुये है तो वह मांझे और पतंग लूटने के चक्कर में। इधर मांझे के कारण कई स्थानों पर बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई थी। मांझा तारों में उलझा तो तार कट गये थे और फिर घंटों बिजली गायब  रही।

इस कारण पतंग से दूर रहते है दया व जेठा....

शाहरुख़ ने इस कारण से मकर संक्रांति पर नहीं उड़ाई पतंग.....

Related News