किरण रिजीजू ने बासित के बयान को दोनों देशों के संबंध बिगाड़ने वाला बताया

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने पाकिस्तानी राजदूत के एनआईए की पाकिस्तान यात्रा वाले बयान को खारिज किया है। उन्होने शुक्रवार को कहा कि ऐसे बयान दोनों देशों के संबंधों को सुधारने में मददगार नहीं होंगे। संवाददाताओं से बातचीत के दौरान रिजीजू ने कहा कि हम पाकिस्तानी राजदूत के बयान को खारिज करते है। पाकिसल्तानी राजदूत अब्दुल बासित के बयान को रिजीजू ने गलत बताया।

गौरतलब है कि बासित ने एनआईए के जांच के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर कहा था कि लगता है कि यह पूरी जांच-पड़ताल आदान-प्रदान की बात नहीं है। बल्कि इस मामले की तह तक जाने के लिए सहयोग बढ़ाने की बात है। इसके बाद दोनों देशों के बीच दौरे के संबंध में बासित ने कहा कि मुझे लगता है कि फिलहाल भारत और पाक के बीच शांति प्रक्रिया स्थगित है।

आगे उन्होने कहा कि पाकिस्तान हमेशा यही चाहता है कि भारत के साथ सामान्य और शांतिपूर्ण रिश्ते ही चाहता है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि NIA के PAK दौरे को लेकर दोनों मुल्कों में पहले ही सहमति बन चुकी थी।

Related News