आने वाले समय में मेट्रो से जनता को लाभ होगा : किरण खेर

चंडीगढ़ : अनुपम खेर का चर्चित टीवी कार्यक्रम 'द अनुपम खेर शो' की सांसद किरण खेर मेहमान बनी. इस टीवी शो में उन्होंने प्रदेश में मेट्रो चालू करने से लेकर प्रदेश की जनता के हितो से सम्बंधित सभी विषयो पर चर्चा की है. किरण खेर ने कहा कि शहर में बेहतर यातायात के लिए बसो के सञ्चालन की जरुरत है. किरण खेर ने ये भी कहा कि यदि वित्तीय स्तर पर व्यावहारिक हो तो चंडीगढ़ में मेट्रो प्रारम्भ जरूर की जाए. इससे पहले किरण खेर ने मेट्रो सेवा को चंडीगढ़ के लिए अप्रासंगिक बताया था. 

लेकिन शो में उन्होंने मेट्रो को आने वाले समय में लाभदायक बताया. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के लोगो को इससे काफी लाभ होगा. गौरतलब है कि पहले सांसद किरण खेर ने एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में मेट्रो को वित्तीय कारणों से शहर के लिए सही नहीं ठहराते मोनो रेल पर विचार करने की सलाह दी थी. शो में उन्होंने कहा कि हम स्मार्ट सिटी बनाने के लिए भी कार्य करेंगे. इस सम्बन्ध में संजय टंडन ने कहा कि  अब चंडीगढ़ को स्मार्ट शहरों की पहली श्रेणी में दर्ज करवाने के लिए हर नागरिक को सहायता करनी चाहिए. शो में किरण खेर ने कहा मुझे फूल मालो से नहीं जनता के प्यार से अधिक लगाव है.

Related News