किरण बनी उपराज्यपाल, कही बधाई तो कही तंज का सिलसिला

नई दिल्ली : हाल ही में देश की पहली आईपीएस और दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं किरण बेदी को पुडुचेरी में उपराज्यपाल पद सौपा गया है. इस मामले में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यालय से उनके इस पद को लेकर नियुक्ति की पुष्टि की जा चुकी है. जबकि साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि किरण बेदी ने अपने पद के लिए सरकार को धन्यवाद कहा है.

उनकी नियुक्ति‍ की पुष्टि‍ की है. बता दे कि मामले में कल यानि रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान भी जारी किया है. किरण बेदी को यह पद सौंपे जाने पर जहाँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी तो वहीँ अन्य कई नेताओं के द्वारा भी बेदी को इस नियुक्ति पर बधाई पेश की गई है.

इसके साथ ही यह भी सुनने में आया है कि आम आदमी पार्टी के नेता और डॉ. कुमार विश्वास के द्वारा भी बेदी को उपराज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी गई है. लेकिन इसके साथ ही यह भी देखने को मिला है कि कुमार विश्वास के इस बधाई सन्देश में एक तंज भी छुपा हुआ था. उन्होंने कहा "जिनके हाथ में पहले सूरज था, वह जुगनू बटोर कर खुश हैं."

Related News