कछुए की मौत के बदले सुनाया मौत का फरमान

प्योंगयांग : किम जोंग-उन को अजीबो गरीब कारणों के चलते लोगो को मौत का फरमान सुनाने के लिए जाना जाता है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने अपने फार्म में कई कछुओं की मौत पर वहां के मैनेजर को मौत की सजा का फरमान सुना दिया. इस तरह से अजीब कारणों पर मौत की सजा देने के लिए चर्चित किम जोंग ने एक्वेरियम में कई छोटे कछुओं की मौत होने पर यह आदेश जारी किया गया.

एक्वेरियम के स्टाफ ने उत्तर कोरिया में बिजली कटौती, खाद्य पदार्थों और पानी की सप्लाई मे कमी आने की समस्या का जिक्र किया था, जिसके परिणामस्वरूप किम जोंग ने इसकी कटु आलोचना कर बाद में मैनेजर को गोली से मारने की सजा दे दी. एक रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग ने 2000 से अब तक 1,382 ऐसे सजा सुनाई है.

Related News