चैनल के रवैये से दुखी है किकू

बीते दिनों डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मिमिक्री करने को लेकर विवादों में फंस चुके कॉमेडियन किकु शारदा का मानना है कि अगर चैनल चाहता तो उनके बचाव में आ सकता था. और कहा सकता था कि जो भी कुछ हुआ उसमे किकू की कोई गलती नहीं थी. इस बारे में चैनल को पूरी जानकारी होनी चाहिए थी. वही किकू इस मामले में पुलिस के रवैये से भी थोड़े डरे हुए है.

क्योकि उन्हें 4 घंटो तक जेल में बंद रहना पड़ा था. किकू ने कहा कि मैं पुलिस के रवैये से भी थोड़ा आश्चर्य चकित हूँ. क्योकि कोई भी कानून यह इजाजत नहीं देते कि आप किसी व्यक्ति को बिना समन के गिरफ्तार कर सके. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता पर पुलिस पर किसी तरह का दबाव जरूर था.

आपको बता दे कि कॉमेडियन किकू शारदा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की नक़ल उतारने के कारण जेल जा चुके है. और इस मामले के बाद वे काफी डरे हुए है. और हरियाणा पुलिस और जिस चैनल के लिए उन्होंने यह एक्ट किया था उससे भी वे नाराज है.

Related News