खडग प्रसाद शर्मा बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री

काठमांडू: नेपाल में जारी नए प्रधानमंत्री की कश्मकश भी दूर हो गई है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल की 558 मेंबर वाली संसद ने रविवार को खडग प्रसाद शर्मा ओली को नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया है. खडग प्रसाद शर्मा ओली नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनीफाइड मार्कसिस्ट लेनेनिस्ट (CPN-UML) के नेता है. तथा शनिवार को सुशील कोइराला ने अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था.

सुशील कोइराला के कार्यकाल में ही नेपाल में नए संविधान को मंजूरी दी गई थी. व सुशील कोइराला 2014 में नेपाल के प्रधानमंत्री चुने गए थे. तथा खबर है की जो नए प्रधानमंत्री बने है खडग प्रसाद शर्मा ओली को वहां पर 321 सांसदों और एक इंडिपेंडेंट एमपी का समर्थन प्राप्त था. 

 

Related News