KFC Food ने अपनी 30वी वर्षगांठ पर दिया अनोखा तोहफा जो भुलाये ना भूल पाएंगे आप

फास्टफूड रेस्टोरेंट चेन केएफसी ने चीन मेँ अपनी 30वी वर्षगांठ के मौके को यादगर बनाते हुए किया कुछ ऐसा जो कंपनी और हमारे द्वारा नहीं भुलाया जा सकेगा. कंपनी ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के साथ मिलकर लाल रंग वाला स्मार्टफोन लांच किया. कंपनी ने फ़ोन के पिछले हिस्से पर केएफसी के संस्थापक कनईल सेंडर्स ले चहरे को दिखाया है. यह फ़ोन ग्राहक 160 डॉलर रखी है.

सूत्रों कि माने तो "केएफसी फिंगर-लिकइन" फ़ोन मेँ यूजर के लिए 5 इंच का डिस्प्ले दिया होगा. फ़ोन कि प्रोसेसिंग को ध्यान मेँ रखते हुए स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम 32 जीबी का स्टोरेज है. दोनों ब्रांडो ने इस फ़ोन कि घोषणा चीन मेँ एक आयोजन के दौरान कि है. कंपनी ऐसे 5000 हैंडसेट को मार्केट मेँ उतारेगी. यह स्मार्टफोन 3020 एमएएच बैटरी के साथ आएगा, जिसमे सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 

एक स्मार्टवॉच ऐसी भी कीमत 2 लाख रूपये, जानिए खासियत !

Moto E4 Plus के बाद आयेगा यह स्मार्टफोन जानकारियां लीक

BSNL लाएगा 1000 mbps की स्पीड, अब जियो को बोलेगे गुड बाय

 

Related News