आप नहीं जानते होंगे की-बोर्ड की इन शॉर्टकट्स की के बारे में

आज के समय में जहाँ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़त देखी गयी है. वही जहाँ कार्य टेक्नोलॉजी पर आधारित कंप्यूटर्स, लैपटॉप और स्मार्टफोन के जरिये हो रहा है. वही कंप्यूटर्स के कीबोर्ड में शॉर्टकट्स की के बारे में आप शायद ही जानते होंगे. हम आपको बता रहे है ऐसी ही कुछ शॉर्टकट्स की के बारे में जिनका इस्तेमाल कर आप अपने काम को और आसान बना सकते हो. 

Ctrl+N शॉर्टकट के जरिये आप कोई ब्राउजर चला रहे होंगे तो इस कमांड से एक नई विंडो ओपन हो जाएगी. वही Ctrl+1 का उपयोग कर के आप अलग अलग टेब में जा सकते हो. ये कमांड आपके तब काम आएगी जब आपके ब्राउजर पर ढेर सारी टैब खुली हों। (Ctrl+1 पहली टैब के लिए, Ctrl+2 दूसरी टैब पर जाने के लिए). वही Ctrl+9 का इस्तेमाल ब्राउजर के आखिरी टैब को खोलने के लिए किया जाता है. Ctrl+Shift+T की बात करे तो इस कमांड से लास्ट क्लोज टैब को फिर से ओपन किया जा सकता है. इसके साथ ही आप Alt+F4 का उपयोग कर के ओपन विंडो को बंद कर सकते हैं.

Related News