केटीईटी टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी, 12 और 19 अगस्त को होगी परी़क्षा

केटीईटी, केरल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2017 के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यह परीक्षा चार कैटेगरी पदों के लिए होगी। परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त और 19 अगस्त को होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 अगस्त को जारी किये जायेंगे।

यह भर्ती प्राइमरी अपर प्राइमरी और हाई स्कूल और चैथी कैटेगरी लेंग्वेज टीचर स्पेशलिस्ट टीचर और फिजिकल एजुकेशन टीचर की है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथी 17 जुलाई है।

परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग नही है। 60 फीसदी या अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को पास माना जाएगा। परीक्षा में कोई भी आयु सीमा तय नहीं की गई है। परीक्षा में क्वालिफाई अंक 55 फीसदी तय किए गए है।

 

DU : तीसरे कट ऑफ लिस्ट में आ सकती है गिरावट

DU : दूसरी कट-ऑफ लिस्ट आने के बाद भी अच्छे कॉलेज की उम्मीद में छात्र

जानिए भारत और इजरायल की शिक्षा में क्या है समानता और असमानता..

ICAR AIEEA UG, PG Results 2017 ज़ारी

 

Related News