पुत्तिंगल मंदिर हादसा, न्यायालय ने किए प्रशासन से सवाल

कोल्लम: पुत्तिंगल मंदिर में आगजनी को लेकर करेल के हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। दरअसल केरल उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को फटकार लगाई है। न्यायालय ने प्रशासन से पूछा है कि आखिर मंदिर में सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखा गया।

सुरक्षा मानकों में लापरवाही हुई। सरकार ने कोर्ट के सवालों का उत्तर नहीं दिया। हालांकि पुलिस द्वारा अपनी कार्रवाई करते हुए करीब 6 लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर दिया है।

यही नहीं मंदिर प्रबंध समिति व ठेकेदारों के सहायकों के विरूद्ध मामला दर्ज कर दिया गया है। जिला प्रशासन के प्रतिबंध क बाद आतिशबाजी प्रदर्शन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मामले में अपराध शाखा जांच में जुट गई है। जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि आपूर्तिकर्ताओं ने प्रतिबंधित रसायनों का उपयोग भी किया। 

Related News