केजरीवाल बेंगलुरु में करेंगे ऑटो चालकों को संबोधित

बेंगलुरु : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल बेगलुरु में है, वो वहां प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से अपना इलाज करा रहे है। इसी दौरान रविवार को वो वहां ऑटो चालकों की एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी के स्थानीय सदस्यों का कहना है कि केजरीवाल की रैली को लेकर ऑटो चालकों में खासा उत्साह है।

उनको उम्मीद है कि इस दौरान अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो सकती है। कहा जाता रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में ऑटो चालकों का खासा योगदान रहा है। दूसरी ओर दिल्ली में एमसीडी कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर है, ऐसे में दिल्ली में सफाई की कमान आप पार्टी के विधायक व नेताओं ने संभाल रखी है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर एमसीडी कर्मियों से कहा कि जल्द ही उनके वेतन की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस मामले में कई दिनों से आप सरकार और सफाई कर्मियों के बीच तनातनी चल रही है। दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र को दोष ठहरारही है, तो वहीं बीजेपी आप के सारे आरोपों को खारिज कर रही है।

Related News