गुटखा खाने पर अधिकारी को दिखाया बदली का रास्ता

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के फैसलों को लेकर अप नौकरशाह असंतुष्ट नज़र आ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली संवाद आयोग का विवाद तेजी से सामने आया है। जिसमें सचिव के पद पर तैनात रहे अधिकारी आशीष जोशी को गुूटखा खाने और सरकार के कार्यों के विरूद्ध बड़बोलापन दिखाने के लिए इंडियन पोस्ट एंड टेलीकाॅम सर्विस से हटाकर नौ माह में उनके मूल कैडर में भेज दिया गया है।

आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के इस निर्णय को पक्षपातपूर्ण माना गया है। आयोग के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने नौकरशाह को हटाने के कारण के तहत कहा कि पहला कारण एनजीओ के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करना, दूरसंचार के एक पूर्व अधिकारी को भ्रष्ट बताना, आफिस में पान पराग खाना, सिगरेट पीना और मीडिया से चर्चा करने की बात भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि वे गुटखा खाते तो हैं मगर दफ्तर में नहीं खाते। कहा गया है कि नाईट शेल्टर में कुछ कमियां थीं। दिल्ली सरकार के मंत्रियों को मामले को कोई बात नहीं कही गई मगर बयान के माध्यम से यही कहा गया कि आरोप निराधार हैं।

Related News