मोजे में रखे नींबू, पैरो के लिए होगा फायदेमंद !

पैरो के फटने और रूखे होने की समस्या गर्मियों में आम हो जाती है. गर्मी के मौसम में जितना नुकसान सेहत को पहुंचता है उससे कहीं ज्यादा परेशानी त्वचा को उठानी पड़ती है. तमाम तरह के क्रीम और लोशन भी कई बार इस समस्या का समाधान नहीं दे पाते. इसलिए आप घर पर ही निम्बू का इस्तेमाल कुछ यू कर सकती है जिससे आपके पैर सूंदर और कोमल हो जायंगे.

-मोजे में नींबू को एक से दो घंटे रख सकते हैं. अच्छे रिजल्ट के लिए पूरी रात नींबू को पैरों में रखा रहने दें. पहले दिन से ही आपको फर्क दिखने लगेगा.

-रात में सोते समय नींबू के टुकड़ों मोजे में रखकर पहने और फिर सोएं. बड़े साइज का नींबू लें जिससे पूरी एड़ी कवर हो जाए. इससे रात भर आपकी एडि़यां मॉश्चराइज होती रहेंगी और फटी एडि़यों की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

-नींबू का रस केमीकल पीलिंग के तौर पर काम करता है जो एड़ियों की फटी और ड्राई स्कीन हटा कर इन्हें कोमल और मुलायम बनाता है.

-नींबू के रस में ग्लिसरीन को मिक्स करके पैरो पर रात में लगा कर सो जाये. कुछ दिन ऐसा करने से पैरो पर सैंडल या चप्पल पहनने पर धुप की वजह से बने ब्लैक निशान गायब हो जायगे.

Related News